दोस्तों ‘नाम’ हर इंसान की पहचान होता हैं. दुनियां में अरबों खरबों लोग रहते हैं. ऐसे में इन सभी के नाम रख देने से इनसे बातचीत करना और इनसे जुड़ी जानकारी शेयर करना आसान हो जाता हैं. जब भी कोई महिला गर्भवती होती हैं तो पहले से ही होने वाले बच्चों का नाम सोचने लगती हैं. सिर्फ माँ ही नहीं बल्कि पिता भी अपने मन में पहले से बच्चे के कई नाम सोचता रहता हैं. अपने बच्चे को एक अच्छा और अलग नाम देने के लिए कुछ माता पिता बहुत रिसर्च भी करते हैं. वे इन्टरनेट पर नामों की लिस्ट खंगालते हैं और फिर उनमे से कोई एक नाम चुन लेते हैं वहीँ कुछ माँ बाप ऐसे भी होते हैं जो अपने बच्चों का नाम रखते समय कोई भी रिसर्च नहीं करते हैं और बस जल्दबाजी में कोई भी नाम रख देते हैं.
बच्चों के नामो को रखने के पीछे भी दो लॉजिक होते हैं. पहला माता पिता अपनी मर्जी के मुताबिक मनपसंद नाम रखते हैं. और दूसरा ज्योतिष में यकीन रखने वाले राशि के आधार पर बच्चे का नामकरण करते हैं. ऐसे कहा जाता हैं कि जन्म तिथि, समय और राशि के अनुसार निकले अक्षर से शुरू होने वाला नाम रखने से बच्चे का भाग्य चमकता हैं और वो जीवन में बहुत तरक्की करता हैं. वहीँ जो लोग राशि के अनुसार अपने बच्चे का नामकरण नहीं करते हैं उनके बच्चे के जीवन में आगे चलकर कई परेशानियाँ आती हैं.
जब आज नामो की बात निकली हैं तो आज हम आपको 4 ऐसे नाम बताने जा रहे हैं जिनके ऊपर आपको अपने बच्चों का नाम बिलकुल भी नहीं रखना चाहिए. ये चार नाम सबसे अधिक अशुभ होते हैं. यहाँ तक कि इन नामो को रखने से कई बार बच्चों या उनके करीबियों की मौत भी हो जाती हैं. ऐसे में आप भूलकर भी अपने बच्चों का नाम इन 4 नामों के आधार पर ना रखे. फिर चाहे ये नाम आपकी जन्म राशि के अक्षर से ही शुरू क्यों ना होते हो. आप इनके अलावा कोई भी दूसरा नाम सोच के रख सकते हैं.
भूलकर भी ना रखे बच्चों के ये 4 नाम
1. गांधारी:
गांधारी वैसे तो बहुत महान और गुनी महिला थी. लेकिन जब उनका विवाह कौरव वंश में हस्तिनापुर के महाराज धृतराष्ट्र के साथ हुआ तो उन्होंने पुरे 100 पुत्रों को जन्म दिया. इनमे दुर्योधन गांधारी का सबसे बड़ा पुत्र था. गांधारी के जीवित होते हुए ही युद्ध में उसके सभी पुत्रों की मृयु हो गई. इसलिए इस नाम को अशुभ माना जाता हैं.
2. अश्वत्थामा:
वैसे तो अश्वत्थामा एक वीर योद्धा था. लेकिन अपने बुरे कर्मो के चलते उसे श्री कृष्णा के श्राप को भोगना पड़ा. बस यही वजह हैं कि कोई भी व्यक्ति अपने पुत्र का नाम अश्वत्थामा रखना पसंद नहीं करता हैं.
3. मंदोदरी:
मंदोंदरी नाम का अर्थ एक ऐसी महिला जो बहुत दयालु और अच्छे गुणों वाली हैं. लेकिन इसके बाद भी लोग इस नाम को नहीं रखते हैं. इसका कारण ये हैं कि मंदोंदरी रावण की बीवी थी. उसकी जीवित अवस्था में ही उसके पति की मौत हो गई थी ऐसे में माता पिता को अपनी पुत्री का नाम मंदोदरी रखने से बचना चाहिए.
4. विभीषण:
विभीषण नाम का अर्थ हैं ऐसा व्यक्ति जिसे कभी क्रोध नहीं आता हैं. नाम तो अच्छा हैं लेकिन जैसा कि आप सभी जानते हैं विभीषण घर का भेदी था, उसकी वजह से उसके भाई रावण की मृत्य हुई. इसलिए कोई अपने पुत्र का नाम विभीषण भी नहीं रखता हैं.
Source link