शादी एक पवित्र बंधन है. शादी में प्यार और विश्वास होना बहुत जरूरी है. जिस शादी में प्यार और भरोसा ना हो उसका अंजाम किस हद तक पहुंच सकता है ये आज हम आपको बताएंगे. दुनिया में हर जुर्म की सचा मिलती है, चाहे वो एक आम आदमी हो या कोई विशेष. कानून सबके लिए बराबरी का काम करता है. इसी बात पर आधारित आज हम आपको ऐसा मामला बताने जा रहे हैं जिसे जानकर यकीनन आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल एक मशहूर मॉडल को फांसी की सजा सुनाई गई है. जिसकी वजह जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. इस मॉडल की करतूत आपके रोंगटे खड़े कर देगा.
मामला पाकिस्तान का है जहां कोर्ट ने इस मशहूर मॉडल को सजा-ए-मौत की सजा सुनाई है. आरोपी मॉडल का नाम आजमा राउ उर्फ तूबा है. तूबा को अपने पति मॉडल अबीरा को 2014 में ज़हर देकर मौत के घाट उतारने के आरोप में ये सजा सुनाई गई.
बता दें कि सजा के अलावा तूबा पर 5 लाख का जु्र्माना भी लगाया गया है. कोर्ट ने इस हत्या के दो संदिग्ध युवक फारूक रहमान और हकीम जीशान को बरी कर दिया.
जानकारी के लिए बता दें कि 20 साल के अबीरा का 2014 में शव लाहौर के लॉरी अड्डा बस स्टेंड पर मिला. जांच करने के बाद पुलिस ने तूबा के साथ दो अन्य युवक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक तूबा अपने पहले पति बाबर बट्ट की हत्या करना चाहती थी जिसके लिए उसने अबीरा के साथ प्लान बनाया. जब अबीरा ने तूबा का साथ देने से मना कर दिया तो तूबा ने अबीरा की ही हत्या कर दी.
Source link